Posts

Showing posts from December, 2020

बैंक और उसके कार्य कार्यप्रणाली तथा बैंक की विशेषताएं

Image
बैंक क्या है और इसके क्या क्या कार्य है? हर जरुरत को पूरा करने के लिए हमे पैसे की जरुरत पड़ती, पैसे हमेशा हम अपने पॉकेट में रखकर नहीं घूम सकते हैं. इसीलिए उसकी सुरक्षा के लिए एक अकाउंट का होना जरुरी है . बैंक क्या है (What is bank in Hindi) इसके बारे में सारी दुनिया जानती है और आपको इसके बारे में जरूर मालूम होगा. ऐसा कोई इंसान नहीं जो डायरेक्टली या इनडायरेक्टली इससे जुड़ा हुआ न हो. हमारे देश में भी बहुत सारी ऐसी संस्थाएं हैं जो पैसे देने और जमा करने का काम करती है. क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है की आखिर ये बैंक क्या होता है (What is Bank in Hindi) और ये कैसे काम करती है? Bank ऐसी वित्तीय संस्था को कहा जाता है जो लोगों के पैसों जमा करती है और लोगों को क़र्ज़ देती है. बैंक हर प्रकार के क्षेत्र में इन्वेस्ट करती है चाहे वो लोगों को क़र्ज़ देना हो या फिर किसी प्रकार के बिज़नेस के लिए क़र्ज़ देना हो. Home  Finance   बैंक क्या है और इसके क्या क्या कार्य है? हर जरुरत को पूरा करने के लिए हमे पैसे की जरुरत पड़ती, पैसे हमेशा हम अपने पॉकेट में रखकर नहीं घूम सकते हैं. इसीलिए उसकी सुरक्षा के लिए...