Don,t worry be happy with Cardless transaction with SBI(State bank of India)and ICICI bank

 Don,t worry be happy with Cardless transaction with SBI(State bank of India)and ICICI bank

यदि  आप अपना डेबिट ​कार्ड (Debit Card) घर पर  भूल गए हैं और आपको कैश को जरूरत है तो इसके लिए आप बिना डेबिट कार्ड के अपने बैंक खाते से लेन देन कर सकते हैं | इसके लिए (Cardless cash Withdrawal) सिस्टम का उपयोग अपने मोबाइल फ़ोन से  कर सकते हैं| ये सुविधा  अभी सिर्फ दो ही बैंक SBI और ICICI बैंक के ग्राहकों को मिल रही है भविष्य में अन्य बैंक भी इस सुविधा का लाभ दे सकते हैं |

बहुत बार ऐसा होता है कि आपको बाजार में रुपये  की जरूरत पड़ जाती है और डेबिट कार्ड (ATM  Card) घर पर भूल जाते हैं | ऐसा यदि किसी के साथ होता है तो चिंता करने की कोई बात नहीं कोई डर नहीं | हमारे देश के सबसे बड़े बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक के साथ आईसीआईसीआई बैंक भी कार्डलेस कैश विड्रॉल सुविधा को लेकर आया है | इस सुविधा से जनता को बहुत सी परेशानियों से निजात मिलेगी|  इस सुविधा का लाभ  हर जगह और प्रत्येक एटीएम में नहीं ले पाएंगे| यह सुविधा आप कुछ चुनिंदा ATM में ले सकते हैं जहां आपको कैश निकालने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होने वाली है |

 Don,t worry be happy with Cardless transaction with SBI(State bank of India)and ICICI bank

SBI ATM के जरिए कार्डलेस कैश विड्रॉल करने का तरीका हम आपको बता रहे हैं आगे दिए गए निर्देशों के अनुसार काम करें | 

                                   SBI अकाउंटहोल्डर फोन पर Yono ऐप में लॉगिन कर सकते हैं| इंटरनेट लॉगिन और पासवर्ड की मदद से आप 6 डिजिट का mPIN सेट करना होगा| इस ऐप की मदद से कैश निकालने के लिए खता धारक को योनो कैश के विकल्प पर क्लिक करना होगा| इसके बाद आप ATM Section  में जाएं और जितनी रकम आपको निकालनी है उसके बारे में जानकारी भरें |  इसके बाद SBI आपको योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजेगा|  इस नंबर और अपने कार्ड के पिन की मदद से आप SBI ATM से कैश निकाल सकते हैं| आपको ध्यान देने की जरूरत है कि आप केवल उसी SBI ATM से कैश निकाल सकते हैं जहां पर यह सुविधा बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गयी है| 
     ATM से रूपया निकालने के लिए user  को कार्डलेस ट्रांजैक्शन (Cardless Transaction) के विकल्प को slact करें | इसके बाद योनो कैश डिटेल्स भरनी होगी | साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान देना है कि SBI कार्डलेस ट्रांजैक्शन के लिए कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 10 हजार रुपये ही एक बार में  निकाला जा सकता हैI  ऐसे ही ICICI Bank से कार्डलेस कैश विड्रॉल करने के लिए  ICICI Bank ने अपने ATM पर कार्डलेस Cash withdrawal की  सुविधा प्रदान की है|   इस सुविधा के बाद इन बैंको  के ग्राहक देश भर के 15,000 एटीएम से​ बिना डेबिट कार्ड के ही कैश निकाल सकते है|  इसके लिए सबसे पहले यूजर्स को आईसीआईसीआई बैंक के IMOBILE मोबइल ऐप में लॉगिन करना पडेगा | लॉगिन करने के बाद सर्विस option  में जाकर Cash withdrawal  के विकल्प को चुनना होगा| इसके बाद आपको ​जितना कैश निकालना है उसके बारे में जानकारी देनी है | इससे अगले स्टेप में आपको 4 डिजिट का एक पिन Create करना  होगा जिसकी मदद से हम ATM से रूपया निकाल सकेंगे| 
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी बैंक द्वारा भेजा जाएगा| इसके बाद आप अपने नजदीक के ICICI  बैंक  के एटीएम में जाकर Cardless cash withdrawal  का ऑप्शन चुनना है |  इसके बाद मोबाइल नंबर डालना होगा और फिर  वही ओटीपी भी डालना है जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया है |  आपको इस बात का भी ध्यान देना होगा कि इस माध्यम से एक दिन में एक बार और पांच सौ से  बिस हजार तक की राशि नीकाल पाएंगे| 

Comments

Popular posts from this blog

How to apply for Kisan Credit Card

How to earn money from share market ट्रेडिंग से पैसा कैसे कमाए(stock market)

अपना मोबाइल नेटवर्क बदली करवाना