PM KISAN किसान सम्मान निधि स्कीम वेरीफिकेशन के जाल में उलझ कर रह गये 1करोड़ किसान
PM kisan किसान सम्मान निधि स्कीम वेरीफिकेशन के जाल में
उलझ कर रह गये 1करोड़ किसान
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4054532905455193"
crossorigin="anonymous"></script>
दस्तावेज वेरीफिकेशन के लिए किसान कृषि अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं।लेकिन लगभग 1 करोड़ किसानों को पीएम-किसान स्कीम के 6000 रुपये नहीं मिले हैं।
जिन्हें आधार, बैंक खाता नंबर और राजस्व रिकॉर्ड के बावजूद पैसा नहीं मिल रहा।देश में ऐसे लगभग 1 करोड़ किसान हैं।यानी इतने किसान अभी 6000 रुपये सालाना सहायता से वंचित हैं।पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट दिया हुआ है, लेकिन अधिकारी किसानों को सरकारी तंत्र में फंसाए हुए हैं।
कृषि मंत्रालय की ओर से लोकसभा में पेश की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना के तहत फरवरी माह तक रजिस्टर्ड कुल किसानों और लाभार्थियों की संख्या के बीच 1 करोड़ से अधिक का अंतर है।
कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि योजना का पैसा लाभार्थियों के खातों में तब ट्रांसफर किया जाता है जब उनका सत्यापित डेटा पीएम किसान वेब पोर्टल पर संबंधित राज्यों द्वारा अपलोड किया जाता है. भुगतान से पहले कई स्तर का वेरीफिकेशन होता है| इसलिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना ही लाभ पाना तय नहीं करता| विभाग राज्यों से किसान की भूमि जोत, गांव, बैंक डिटेल और आधार कार्ड नंबर आदि सभी तरह की आवश्यक विवरण प्राप्त करता है| अगर कोई गड़बड़ी मिलती है तो उसे सुधारा जाना चाहिए|
दिसंबर 2018 में जब स्कीम शुरू की गई थी तब देश में आम चुनाव 2019 का माहौल बन रहा था| जल्दी जल्दी में चार करोड़ किसानों को दो किश्त दे दी गई| लेकिन उसके बाद रफ्तार धीमी हो गई|लगभग 14 करोड़ किसान परिवारों के लिए जो 87 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया था उसमें से अब तक महज 55 हजार करोड़ रुपये ही किसानों में वितरित हो सके हैं| करीब 9 करोड़ 61 लाख किसान ही लाभान्वित हुए,शेष रकम अभी पड़ी हुई है, एक करोड़ से अधिक किसान रजिस्ट्रेशन करके खेती के लिए 6000 रुपये पाने का इंतजार कर रहे हैं।
पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) के ई-मेल Email पर pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं|वहां से भी काम नहीं बने तो इस सेल के फोन नंबर पर 011-23382401, 011-23381092 (Direct HelpLine) पर फोन करें|
Comments
Post a Comment