PM-Kisan Samman Nidhi
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjkCiQoihBU6SPt9ivm-3CwgVkV76elo7fhbgl4jrRlHKI292j29-5ipLSlqxO_zAkDwES9qAaDCBpwixcSym_jc_5114obmhxSS6cMwjQZcsf15n1lR4_y0iAAjBgalVwx-xHrc0HnEN6A/s320/pm.jpg)
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के फायदे के लिए(दी गलत जानकारी और की धोखाधड़ी तो ) ऐक्शन भी होगा और मिला हुआ पैसा करना पड़ेगा वापस यदि आप गलत जानकारी देकर स्कीम का लाभ लेते हैं और बाद में पकड़े जाते हैं तो बैंक खाते में ट्रांसफर की गई पूरी रकम वापस ली जाएगी। यही नहीं आपको धोखाधड़ी के आरोपों के तहत कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना होगा | देश के करीब 9 करोड़ किसानों को अब तक कवर कर चुकी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल कृषकों को 6,000 रुपये की राशि तीन किस्तों में मिलती है |यह राशि देश के 14 करोड़ ऐसे किसानों को दिए जाने का लक्ष्य है, जो अपनी जमीन पर खेती करते हों और कोई भी उनके परिवार में टैक्स न भरता हो। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी के अलावा अन्य किसी स्तर की सरकारी नौकरी वालों या जनप्रतिनिधियों को भी यह लाभ नहीं मिल सकता है | ध्यान रखना जरूरी है कि PM किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करते वक्त स्कीम की सभी शर्तों के बारे में जान लिया जाए | PM किसान योजना की वेबसाइट के मुताबिक यदि आप गलत जानकारी देकर स्कीम का लाभ लेते हैं और बाद में पकड़े जाते हैं तो बैंक खाते...