Atal Pension Yojana
अटल पेंशन योजना
APY यानि Atal Pension Yojana एक निवेशक पेंशन योजना है जो कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी की देशवाशियों के लिए एक तरह का तोहफा है जिसके अंतर्गत 1000 से 5000 रूपये तक की पेंशन का प्रावधान है | जिसे सरकार से हाल में इस योजना को मंजूरी मिल चुकी है असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो को आजीवन पेंशन देने के उदेश्य शुरू की गई ये योजना Atal Pension Yojana में कोरोना के चलते अपील कि गई है कि लाभार्थी निवेश की गई राशी निकल सके इसको लेकर वित्तमंत्रालय से अपील कि गई है Atal Pension Yojana में 18 से 40वर्ष के लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर निवेश करते है जिसके बाद उनको 60 वर्ष कि आयु में लाभार्थी को निवेश कि गई राशी के अनुसार 1000-5000 रु पेंशन दी जाती है |
योजना से जुड़े किसी लाभार्थी की किसी कारणवश अगर मर्त्यु हो जाती है तो उसके पति या पत्नी को इस योजना के नियमनुसार पेंशन के सभी लाभ मिलना जारी रहता है |
अटल पेंशन योजना के लाभ क्या क्या है :-
Atal pension yojana के तहत लाभार्थी के साथ साथ नोमिनी को भी लाभ प्राप्त होता है |
अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार है :-
1- लाभार्थी को 60 वर्ष से ले कर म्रत्यु तक पेंशन मिलती है
2- लाभार्थी के निधन के बाद पति या पत्नी को पेंशन शुरू हो जाती है
3- अगर लाभार्थी व पति पत्नी दोनों कि म्रत्यु होने पर परिवार के नोमिनी को सरकार से निवेश राशी मिल जाती है |
अटल pension योजना के लिए खाता कौन खोल सकता है?
भारत का कोई भी नागरिक इस योजना के तहत जुड़ सकता है व लाभ ले सकता है जिसकी योग्यताएं इस प्रकार हैं :-
आप भारतीय नागरिक हो
न्यूनतम प्रवेश आयु : 18 वर्ष
अधिकतम प्रवेश आयु : 40 वर्ष
किसी भी बैंक में बचत खाता होना चाहिए|
एक व्यक्ति केवल 1 अटल पेंशन योजना खाता खोल सकता है ।
यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाती है तो इसके लिए पति या पत्नी उस खाते को चालू रख सकते है अगर किसी व्यक्ति ने योजना में निवेश किया था उसकी जिसके बाद 55 वर्ष पर व्यक्ति कि म्रत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी उस खाते को चालू रख सकती है और इसकी सबसे बड़ी बात कि म्रत्यु के उपरांत भी उस व्यक्ति कि आयु के अनुसार खाता चालू रखना होता है जैसे जैसे खाते को 60वर्ष तक चालू रखना होता है व्यक्ति कि आयु 55 वर्ष में निधन हो गया तो और उस समय पत्नी कि आयु 50 वर्ष है तो 5 वर्ष ही खाता चालू रखना होता है |
अगर आप अटल पेंशन योजना के ताकत आवेदन करना चाहते है तो बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सिर्फ एक बैंक खाता पेनकार्ड व आधार कार्ड के साथ आप आवेदन कर सकते है इसके लिए आप किसी भी बैंक जिसमे आपका बैंक खाता हो में जाकर एक Atal Pension Yojana फॉर्म लेना होता है और आधार कार्ड बैंक पास बुक कि कॉपी लगाकर जमा करवानी होती है जिसके बाद बैंक आपके खाते से अटल पेंशन योजना का प्रीमियम काटता रहेगा(साथ ही ये प्रीमियम आपकी पेंशन पर निर्भर करता है की आप 60 वर्ष के बाद कितनी पेंशन सरकार से चाहते हैं )और जब आपकी आयु 60वर्ष होगी आपको पेंशन मिलना शुरू हो जायगी
Friends, this was some useful information for all of us, which I shared with you, if you like the information given by me and like it, then like and share, subscribe to my blog. Thank you
Comments
Post a Comment