अमीर बनने का सरल सटीक फार्मूला (हिंदी Hindi )
आपने किसी दो लोगों को एक ही सैलरी पर काम करते देखा होगा और महीने में बराबर कमाते हैं लेकिन एक का पैसा जल्दी खत्म हो जाता है जबकि दूसरे का लम्बा चलता है | इसके पीछे जो कारण है उस पर हमारा ध्यान बहुत काम जाता है | इसमें एक साधारण सा कारण है। केवल हुनर और मेहनत से आप अमीर नहीं बनेंगे | बल्कि, हमें अपने पैसे को बढाने के लिए कुछ और बातों पर गौर करना होगा सबसे पहले तो एक फाइनेंशियल प्लानिंग की जरूरत है | पैसे बचाने के साथ यह समस्या है कि आपको कई बार समझ नहीं आता कि कहां खर्च करना है और कहां बचाना है | अपनी रिटायरमेंट, अपने बच्चों की शिक्षा, अपने इक्विटी पोर्टफोलियो इत्यादि के लिए टारगेट करें, फिर देखें कि आपको कितनी बचत करनी है और आपको कहां निवेश करना चाहिए | अपने लक्ष्यों तक पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने निवेश को जरूरी उद्देश्यों के लिए मानकर शुरुआत करें | सबसे पहले उच्च लागत वाले कर्ज को खत्म करें | उदहारण के लिए क्रेडिट कार्ड और पर्सनल...