अमीर बनने का सरल सटीक फार्मूला (हिंदी Hindi )

                 आपने किसी दो लोगों को एक ही सैलरी पर काम करते देखा होगा और महीने में बराबर कमाते हैं लेकिन एक का पैसा जल्दी खत्म हो जाता है जबकि दूसरे का लम्बा चलता है | इसके पीछे जो कारण है उस पर हमारा ध्यान बहुत काम जाता है | इसमें एक साधारण  सा कारण है। केवल हुनर और मेहनत से आप अमीर नहीं बनेंगे | बल्कि, हमें अपने पैसे को बढाने के लिए कुछ और बातों पर गौर करना होगा

     सबसे पहले तो एक फाइनेंशियल प्लानिंग की जरूरत है | पैसे बचाने के साथ यह समस्या है कि आपको कई बार समझ नहीं आता कि कहां खर्च करना है और कहां बचाना है | अपनी रिटायरमेंट, अपने बच्चों की शिक्षा, अपने इक्विटी पोर्टफोलियो इत्यादि के लिए टारगेट करें, फिर देखें कि आपको कितनी बचत करनी है और आपको कहां निवेश करना चाहिए | अपने लक्ष्यों तक पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने निवेश को जरूरी उद्देश्यों के लिए मानकर शुरुआत करें |

            सबसे पहले उच्च लागत वाले कर्ज को खत्म करें | उदहारण के लिए क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन के मामले को लें | यदि आप लोन पर ज्यादा ब्याज दे रहे हैं, तो आप पैसा नहीं बचा पाएंगे | क्रेडिट कार्ड जैसे बिल को जल्द से जल्द भर दें, और इसके बाद जो पैसा बचेगा उसे आप इन बचत को बेहतर उपयोग के लिए रख सकते हैं |

      घर में खर्च करने के बाद बची हुई राशि के रूप में बचत का करना ही बुद्धिमानी नहीं है बल्कि उसमें से कुछ पैसे का अलग से निवेश करना आपके लिए बुद्धिमानी साबित होगी | पहले, आप यह सोच विचार करें कि आपको कितनी बचत करनी है और फिर उसी के अनुसार अपना खर्च निकालें | दूसरी बात यह है कि निवेश की दुनिया में जोखिम उठाये बिना कोई कार्य में सफलता नहीं मिलती है | यदि आप लंबे समय में पैसे जुटाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपकोनियमितता (इक्विटी) में बनाने की आवश्यकता है |

     व्यवस्थित निवेश या एसआईपी दृष्टिकोण को बेहतर बताया जाता है | आपको अपनी आय को बढ़ाने और निवेश के लिए हर महीने कड़ी मेहनत करनी होती है। निवेश करने के लिए आप चाहें तो किसी वित्तीय सलाहकार की मदद ले |

Comments

Popular posts from this blog

After SBI, Bank of Baroda has now made loans cheaper

easy to get a Kisan Credit Card

How to apply for Kisan Credit Card