Posts

Showing posts from March, 2022

Baroda Bank New ATM Card PIN बनाना

Image
  दोस्तों,                             आज से कुछ साल  पहले के समय में हमें हमारे बैंक खाते का ए टी एम कार्ड मिलता था  तब हमें एक अलग ही ख़ुशी मिलती थी लेकिन उसको चालु करने के बाद काम में लेने का जो तरीका था वो सब आज के समय में बदल गया है !आज के इस लेख में आपको ATM कार्ड को चालू करने का पूरा प्रोसेस बताएँगे !हमारे पास जिस बैंक का ATM कार्ड होगा उसको काम में लेने के लिए उसी बैंक के एटीएम में जाना होता है !लेकिन हम आपको बरोदा बैंक ATM चालू करने  प्रोसेस बता रहे है क्योंकि हमारे एटीएम कार्ड को चालू करने का तरीका सभी बैंको का लगभग एक जैसा है ! अगर आप भी Bank Of Baroda के ग्राहक है औरअपने नए  ATM Card को Activate करना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े क्योंकि इसमें हम आपको पूरी जानकारी विस्तार  से जानकारी देने जा रहे है!मेरा ये विश्वाश हैं कि  इस को पढने के बाद आप अपने  ATM को बिना बैंक के चक्कर काटे हुए और खुद से PINबना करके  सक्रिय कर सकते है         ...