Baroda Bank New ATM Card PIN बनाना
दोस्तों,
आज से कुछ साल पहले के समय में हमें हमारे बैंक खाते का ए टी एम कार्ड मिलता था तब हमें एक अलग ही ख़ुशी मिलती थी लेकिन उसको चालु करने के बाद काम में लेने का जो तरीका था वो सब आज के समय में बदल गया है !आज के इस लेख में आपको ATM कार्ड को चालू करने का पूरा प्रोसेस बताएँगे !हमारे पास जिस बैंक का ATM कार्ड होगा उसको काम में लेने के लिए उसी बैंक के एटीएम में जाना होता है !लेकिन हम आपको बरोदा बैंक ATM चालू करने प्रोसेस बता रहे है क्योंकि हमारे एटीएम कार्ड को चालू करने का तरीका सभी बैंको का लगभग एक जैसा है !अगर आप भी Bank Of Baroda के ग्राहक है औरअपने नए ATM Card को Activate करना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े क्योंकि इसमें हम आपको पूरी जानकारी विस्तार से जानकारी देने जा रहे है!मेरा ये विश्वाश हैं कि इस को पढने के बाद आप अपने ATM को बिना बैंक के चक्कर काटे हुए और खुद से PINबना करके सक्रिय कर सकते है
Baroda Bank New ATM Card PIN बनाना
अगर आप खुद अपने BOB ATM card को चालू करना चाहते है तो आपके पास कुछ जरूरी जानकारी का होना जरुरी है जो की मैं आगे बता रहा हूँ ! जिसमें तीन चीजे मुख्य है
पहला आपके बैंक खाते का नंबर
दूसरा आपको बैंक से मिला हुआ ATM कार्ड
तीसरा आपने अपना खाता खोलते समय जो फ़ोन नंबर बैंक में दिया था
अगर आपके पास ये 3 चीजें है तो आप तैयार है आप अपना ATM कार्ड सक्रीय करने के लिए तो अब हम आपको इसके process को विश्तार से बता देते हैं !
सबसे पहले ऊपर बताये गए सभी चीजों को लेकर किसी भी Bank Of Baroda के ATM में जाना है
वहाँ अपने Bank Of Baroda New ATM Card को लेकर उस machine में लगा देना है
अब आप देखेंगे की मशीन की स्क्रीन पर आपके सामने कुछ विकल्प आ जायेंगे इनमे से आपको अपनी पसंद की भाषा को Select कर लेना है
इसके बाद Screen में आपके सामने 2 विकल्प आयेगा इसमे से आपको generate Pin के सामने वाला बटन दबाकर उसको Select कर लेना है
अगले पेज में आपसे आपका Bank का खाता संख्या दर्ज करने को बोला जायेगा यहाँ आप अपना खाता संख्या दर्ज कर दें इसके बाद उसी screen में आपको correct और incorrect का विक्लप मिल जायेगा इसको select करलें
इसके बाद आपको दुबारा से आपका Bank account number re-enter करने को बोला जायेगा. यहाँ आप अपना account number को दुबारा से enter कर दें. इसके बाद CORRECT option को select करें
अब आपको next screen में आपसे आपका Bank खाते में registered mobile number माँगा जायेगा यहाँ अपना registered mobile number डाल करके Press If Correct को select करें जो आपको उसी screen में आपके दाएं हाथ की तरफ दिखाई देगा
इतना काम करने के बाद आपके registered mobile number में तुरंत एक otp आएगा इस otp को अगले step में enter करना है.
otp आते ही उस को enter करके Press If Correct के विकल्प के बटन को दबा देना है
जैसे ही आप otpडाल देंगे आपका mobile number और otp दोनों का बैंक की तरफ से सत्यापन हो जायेगा साथ ही अगले पेज में आपको नया पिन सेट करने का विकल्प मिल जायेगा इस विकल्प का बटन दबा दें
अब अगले पेज में आपको आपकानया पिन दर्ज करने को बोला जायेगा अब यहाँ आप आगे के दिनों में जो भी अपनी पसंद का ATM पिन रखना चाहते है आपको उस पसंदीदा चार अंक के PIN को डाल देना है
इसके बाद आपको फिर से अपना पिन नंबर दर्ज करने के लिए बोला जायेगा यहाँ आपने अभी जो PIN डाला था उसे ही दुबारा से डाल देना है
जैसे ही आप अपना ये काम कर लेते हैं Thank You for using Bank Of Baroda ATM का message आ जायेगा इसी के साथ आपका काम भी पूरा हो गया !
ये process को follow करके आपने अपने New ATM Card को चालू कर लिया और उसके लिए ATM PIN बना लिया है अब आप इस new PIN का उपयोग करके अपने ATM card को कही भी कभी भी काम में ले सकते है
आपने देखा की कितनी आसानी से आप अपने New ATM Card को Activate कर सकते है और अपना मनपसंद PIN भी बना सकते है अब मुझे उम्मीद है की इस विषय पर आपको आगे से कोई परेशानी नहीं होगी !
https://ayurvedraj.blogspot.com/2021/08/blog-post.html
https://ayurvedraj.blogspot.com/2020/11/blog-post_22.html
https://ayurvedraj.blogspot.com/2020/11/blog-post.html
https://ayurvedraj.blogspot.com/2020/04/pimples-treatment-at-home.html
https://ayurvedraj.blogspot.com/2020/03/white-discharge.html
https://ayurvedraj.blogspot.com/2020/02/dato-ka-pilapan-kaise-dur-kareek-minute.html
दोस्तों ये थी कुछ उपयोगी जानकारी हम सबके लिए जो मैंने आपसे शेयर की यदि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगे और पसंद आये तो लाइक और शेयर करे मेरे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें | हिंदी और अंग्रेजी में उपयोगी जानकारी के अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को विजिट और लाइक करें साथ ही अपने अमूल्य सुझाव लिखे | धन्यवाद
Comments
Post a Comment