Skip to main content
Banking fraud (Which 6 topic can keep safe your Money)HINDI
Banking fraud (Which 6 topic can keep safe your Money)HINDI
बैंकिंग धोखे से बचने के 6 बातें(Which 6 topic can keep safe your Money)HINDI
हम सब लोग अखबार में आए दिन एटीएम धोखाधड़ी (फ्रॉड )और मोबाइल धोखाधड़ी से जुड़ी खबरें पढ़ते हैं तो हम अपने मन में घबरा जाते हैं या मन ही मन में डर जाते हैं | यह एक सच्चाई है कि आज के डिजिटल युग ने हमारी जिन्दगी आसान बनाई है लेकिन इसके साथ ही धोखाधड़ी की भी लाइन लग गई है| बहुत बार तो कई व्यक्तियों के पूरे का पूरा अकाउंट खाली हो जाने के मामले देखने में आते हैं| ऐसे में हम सबको बहुत अधिक सावधानी की जरूरत होती है| देश के सबसे बड़े बैंक SBI(स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी इस संबंध में सन्देश देते हुए लोगों को सत्रक रहने का आग्रह किया है| 'प्रोटेक्ट योर पिन, प्रोटेक्ट योर मनी' नाम के शीर्षक से दिए गए इस सन्देश में SBI(स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) ने बहुत सी छोटी छोटी बातों को लेकर सतर्कता बरतने की बात बताई है|
बैंकिंग धोखे से बचने की 6 बातें रखें याद (Which 6 topic can keep safe your Money)HINDI
मैं आपको बताता हूँ की कोनसी वो ख़ास बातें हैं जिनको हमें ध्यान में रखनी चाहिए
1 सबसे पहली बात हमें एटीएम या पीओएस मशीन पर ATM/ Debit/ Credit Card के उपयोग करते समय हम जो पिन डालते हैं उस जगह अपने बांये हाथ की हथेली से ढक लें इससे आपके पिन नंबर को सुरक्षित रख सकेंगे |
2 अपने कार्ड की जानकारी या पिन या मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी किसी को भी न बताएं | कार्ड के पिछले या किसी भी हिस्से में पिन नही लिखना चाहिए साथ ही इसके अलावा घर में भी पिन से संबधित पुराने सभी दस्तावेजों को जलाकर या बिलकुल छोटे टुकड़े कर के नष्ट करदें|
3 आपके कार्ड या पिन से जुड़े विवरण को लेकर आए किसी भी तरह के फोन कॉल, मैसेज या ईमेल का कोई जवाब ना दें ताकि आपका खाता सुरक्षित रहे |
4 अपने जन्मदिन या जन्म का वर्ष फोन नंबर या कार्ड के नंबर को पिन के रूप में न प्रयोग करें | जब भी कोई लेनदेन करते हैं तो लेन देन की रसीद को नष्ट कर देना चाहिए | अपने खाते से लेनदेन करने से पहले स्पाई कैमरों पर ध्यान जरूर देना चाहिए|
5 एटीएम या पीओएस पर कार्ड के इस्तेमाल के दौरान इस बात पर ध्यान जरूर दें कि कीबोर्डमैनिपुलेशन, हीट मैपिंग इत्यादि नही हो|
6 अपने खाते में ट्रांजैक्शन अलर्ट की सुविधा का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए ताकि समय समय पर सुचना मिलती रहे|
Comments
Post a Comment