8 जरुरी उपाय अपने पोस्ट ऑफिस के खाते को बंद होने से रोकें(HINDI)पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलने के क्या हैं 10 फायदे

8  जरुरी उपाय अपने पोस्ट ऑफिस के खाते को बंद होने से रोकें(HINDI)पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलने के क्या हैं 10 फायदे

      अगर आपका बचत खाता पोस्ट ऑफिस में है तो जान लो कम से कम बैलेंस maintain कर के रखने का अब सरकारी  नियम आ गया है। अब 50 रुपये की जगह बचत खाते में न्यूनतम 500 रुपये बैलेंस अपने खाते में रखना होगा। अगर आपके खाते में 500 रुपये का मिनिमम बैलेंस रहेगा तो आपको नुकसान उठाना पडेगा|  

दरअसल, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने पोस्ट ऑफिस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की सीमा को 50 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है। अगर आपके खाते में कम से कम 500 रुपये नहीं रहेंगे तो वित्तिय वर्ष के अंतिम कार्य दिवस को पोस्ट ऑफिस आप पर 100 रुपये पेनल्टी के रूप में वसूल करेगा । ऐसा हर ​साल ​किया जाएगा। अगर इन खातों में जीरो बैलेंस होता है तो इस अकाउंट को अपने आप ही पोस्ट ऑफिस की तरफ से स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा।

8  जरुरी उपाय अपने पोस्ट ऑफिस के खाते को बंद होने से रोकें(HINDI)

          पोस्ट ऑफिस के डायरेक्टर साहब ने सभी पोस्ट ऑफिसेज से कहा कि अकाउंटहोल्डर्स से मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने के लिए संपर्क कर ग्राहकों को जानकारी देने को कहा है । पोस्ट ऑफिस के अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न होने की वजह से पोस्ट ऑफिस को सालाना करोड़ो रुपये का नुकसान हो रहा है जिसके चलते ये नया नियम बनाये गए हैं ।

       अब आइये जानते हैं  पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलने के फायदे क्या क्या हैं:-

पहला फायदा: खाता खोलने के लिए कम से कम  धनराशि 50 रुपये चाहिए,दूसरा फायदा :व्यक्तिगत और  संयुक्त खातों पर 4.0% वार्षिक​ ब्याज मिलता है,खाता केवल नकद रुपये देकर खोला जा सकता है,तीसरा फायदा :गैर-चेक सुविधा वोले खाते में आवश्‍यक न्यूनतम शेष धनराशि 50/- रुपए है​​500 रुपये के साथ खाता खोलने पर चेक सुविधा उपलब्ध है और इसलिए ऐसे खाते में न्यूनतम शेष धनराशि 500 रुपये का होना आवश्‍यक है,पांचवा फायदा :किसी मौजूदा खाते में भी चेक सुविधा ली जा सकती है​वित्तीय वर्ष २12-13 से अर्जित ब्याज प्रति वर्ष 10000 रुपये तक कर मुक्त है​नामांकन की सुविधा खाता खोलने के समय तथा खाता खोलने के बाद भी उपलब्ध है,छठा फायदा :यह खाता एक डाकघर से दूसरे डाकघर में स्थानांतरित किया जा सकता हैएक डाकघर में एक खाता खोला जा सकता है​,सातवा फायदा :किसी नाबालिग व्‍यक्ति के नाम से भी खाता खोला जा सकता है और 10 साल और उससे अधिक आयु के नाबालिग व्‍यक्ति खाता खोल भी सकते हैं और संचालित भी कर सकते हैं,आठवां फायदा: खाता दो या तीन वयस्कों द्वारा खोला जा सकता है​खाते को सक्रिय रखने के लिए तीन वित्तीय वर्षों में जमा या निकासी का कम से कम एक लेनदेन आवश्यक है,नौवा फायदा:​एकल खाता संयुक्त खाते में और संयुक्त खाता एकल खाते में परिवर्तित किया जा सकता है​, दसवा फायदा: बालिग होने के बाद नाबालिग व्‍यक्ति को अपने नाम पर खाते के स्थानांतरण के लिए आवेदन करना पड़ेगासीबीएस डाकघरों में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से जमा और निकासी की जा सकती है| एटीएम की सुविधा भी मिलती है

Comments

Popular posts from this blog

How to apply for Kisan Credit Card

How to earn money from share market ट्रेडिंग से पैसा कैसे कमाए(stock market)

अपना मोबाइल नेटवर्क बदली करवाना