ध्यान दें आपका डेबिट कार्ड होने वाला है बंद(About post office debit card)Hindi

                ध्यान दें आपका डेबिट कार्ड होने वाला है बंद(About post office debit card)Hindi 

सभी बैंकों से साथ तुक मिलाते हुए डाक विभाग ने बचत खाताधारकों से अपने खाते में  अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने और 31 जनवरी तक मौजूदा मैग्नेटिक एटीएम कार्ड को नए ईएमवी चिप आधारित कार्ड में परिवर्तित करवाने के लिए आग्रह किया है|  मैग्नेटिक कार्ड की तुलना में ईएमवी चिप वाला कार्ड ज्यादा सुरक्षित होता है। डाक विभाग की एक अधिसूचना के अनुसार  ऐसा नहीं करने की स्थिति में उनका वर्तमान कार्ड ब्लॉक हो सकता है। डाक विभाग के ग्राहक अपनी नजदीक के पोस्ट ऑफिस की शाखा में जाकर एटीएम कार्ड बदल सकते हैं और मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं| 


ध्यान दें आपका डेबिट कार्ड होने वाला है बंद(About post office debit card)Hindi 

अन्य बैंको की तरह ही डाक विभाग भी  देश भर में अपने ग्राहकों को बचत बैंक खाते की सुविधा उपलब्ध कराता है। इस खाते में जमा रकम पर सालाना 4% ब्याज मिलता है और न्यूनतम 500 रुपये जमा करने पर यह खाता खुलवाया जा सकता है।डाक विभाग ग्राहकों को  इस तरह के खाताधारकों को  खाते के सभी ग्राहकों को अपने खाते से लेन देन करने के  साथ चेक और एटीएम की सुविधा देता है।

सिर्फ 20 से 50  रुपये में खुलता है बचत खाता(डाक बचत खाता)

डाकघऱ में बचत खाता सिर्फ 20रुपये से 50 से खोला जा सकता है और इसका मिनिमम बैंलेंस सिर्फ 50 रुपये है लेकिन नए नियमानुसार अब 500 रुपया रखना होगा। वहीं अन्य सरकारी बैंकों में मिनिमम बैंलेंस 1000 रुपये से शुरू होता है। बचत खाते में आपको चार रूपया प्रति सैंकड़ा सालाना ब्याज भी मिलेगा।बिना चेक सुविधा वाला बचत खाता  20 रुपये में खुल जाएगा लेकिन चेक सुविधा वाला खाता 500 रुपये से खुलवा सकते हैं।

                      यहां पर बचत खाते में मिलने वाला 10,000 रुपये का ब्याज पूरी तरह से टैक्स मुक्त होता है। यह बचत खाता देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में Transfer अपनी मर्जी की जगह पर  कराया जा सकता है। केवाईसी की कार्रवाई भी पूरी करनी अनिवार्य  होगी। आईडी प्रूफ के तौर पर आप आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस submit कर  सकते हैं। वहीं पता प्रूफ के लिए आपके पास किसी भी बैंक की पासबुक, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली का बिल, फोन का बिल, आधार कार्ड में से कोई एक दस्तावेज होना जरुरी है | 

Comments

Popular posts from this blog

After SBI, Bank of Baroda has now made loans cheaper

easy to get a Kisan Credit Card

How to apply for Kisan Credit Card