SBI बैंक ki चेतावनी अपने ATM कार्ड को सँभाल रखें नहीं तो आपका खाता हो जायेगा खाली(HINDI)

SBI बैंक ने  चेतावनी अपने ATM कार्ड को सँभाल रखें नहीं तो आपका खाता हो जायेगा खाली(HINDI)

हमारे देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट ऑफ़ इंडिया को माना जाता है| जो की समय समय पर अपने ग्राहकों को उनकी सावधानी के लिए अनेक प्रकार की सूचनाएं प्रदान करता रहता है| अभी पिछले कुछ दिन पहले की बात है स्टेट बैंक ने प्रत्येक ग्राहक के लिए अपने खाते से लेंन  देन संबधी सुचना दी थी कि एक व्यक्ति अपने खाते से एक दिन में सिर्फ एक बार ट्रांसक्शन कर सकता है जिसमें ग्राहक चाहे अपने खाते से पैसा निकाले या अपने खाते का विवरण जाने| ये सुचना उन  सभी लोगों के लिए भी थी जो कि अपने आधार से भी लेन देन करते हैं| अभी आज एक और स्टेट बैंक ने सुचना जारी की है कि अपने डेबिट और  क्रेडिट कार्ड को सही हिसाब से सुरक्षित जगह पर रखे साथ ही सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें|

SBI बैंक ने  चेतावनी अपने ATM कार्ड को सँभाल रखें नहीं तो आपका खाता हो जायेगा खाली(HINDI)

 बैंको ने ख़ास हिदायत दी है कि अपने ATM कार्ड और CREDIT कार्ड से रेलेटेड जानकारी जैसे खाता नंबर एटीएम नंबर या ccv नंबर आदि  फ़ोन में किसी तरह की फोटो बनाकर  या अन्य जगह पर लिखकर न रखें क्योंकि यदि फोन खो गया तो कोई अन्य आदमी आपके डाटा को चुराकर गलत इस्तेमाल कर सकता है| इसलिए इस बात का ख़ास सावधानी बरते|अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड और बैंक खाते  से संबधित जानकारी किसी को भी ना बताएं चाहे वो कितना भी निजी आदमी हो| आप जब भी एटीएम या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो मोबाइल पर otp आता है वो भी किसी के साथ साझा न करें|किसी प्रकार के अधिकारी बनकर  फ्रॉड कॉल आते है या कोई व्यक्ति अपने फोन में किसी प्रकार का ऍप डाउनलोड करने की बोलता है तो भी सावधान हो जाए और किसी प्रकार की जानकारी न दें और न ही कोई ऍप डाउनलोड करें|




Comments