ऑनलाइन प्रधानमंत्री जन धन योजना

                              ऑनलाइन प्रधानमंत्री जन धन योजना 

प्रधानमंत्री जन धन खाता योजना

     jan dhan khata me paisa kab aayega

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत आ सकता है आपका पुराना बैंक खाता, आइये आपको इसके बारे में थोड़ा बताते हैं :-
इसके लिए क्या करना होगा
कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए हुए लॉकडाउन के बीच सरकार ने 20 करोड़ महिलाओं के जन धन खातों में तीन महीने तक 500 रुपये की रकम ट्रांसफर करने का फैसला लिया है | संभव यह भी है कि सरकार की ओर से ऐसे जन धन खाताधारकों को भी राहत दी जा सकती है, जिनके यहां महिलाओं का खाता नहीं है | ऐसे में यदि  इस तरह के किसी फायदे के लिए जन धन खाता खुलवाने से बेहतर यह होगा कि यदि आपके पास पहले से ही कोई अकाउंट मौजूद है तो उसे ही इस स्कीम में ट्रांसफर करा लिया जाए
|


बैंक जाकर सिर्फ एक फॉर्म भरना होगा  यदि आपका पहले से ही बैंक में खाता है तो फिर उसे जन धन योजना के तहत ट्रांसफर कराना बेहद आसान है | इसके लिए आपको बैंक की शाखा में जाकर सिर्फ यह आवेदन करना होगा कि आपको रूपे कार्ड जारी किया जाए |एक फॉर्म भरने पर आपका खाता जन धन योजना के अंतर्गत शामिल कर दिया जाएगा | इसके साथ ही आपको 10,000 रुपये तक के ओवऱड्राफ्ट की सुविधा भी मिल सकेगी| हालांकि इसके लिए यह जरूरी है कि पूर्व में बैंक से लिए किसी लोन को चुकाने में आपने कोई भूल न की हो | बेहतर क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगों को ही यह सुविधा दी जाती है  |
जन धन योजना के जरिए एक तरफ लोगों का बैंकिंग सिस्टम से जुड़ना सुनिश्चित हुआ है तो दूसरी तरफ सरकार की ओर से तमाम स्कीमों के लाभ  पैसा भेजने का काम भी आसान हुआ है | डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत सीधे लोगों के खाते में रकम पहुंच रही है और करप्शन पर लगाम कसने में भी मदद मिली है |


Comments

Popular posts from this blog

How to apply for Kisan Credit Card

How to earn money from share market ट्रेडिंग से पैसा कैसे कमाए(stock market)

अपना मोबाइल नेटवर्क बदली करवाना