SBI वर्चुअल कार्ड बनाये सिर्फ दो मिनट में(SBI virtual card Generate kare in 2 minute)HINDI
SBI बैंक अपने ग्राहकों को वर्चुअल कार्ड क्रिएट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है| यह एक तरह का डेबिट कार्ड होता है जो कि कुछ समय के लिए लेन देन करने लिए टेम्परेरी रूप में ग्राहक द्वारा बनाया जाता है| भारतीय स्टेट बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के इस्तेमाल के जरिए वर्चुअल कार्ड को बनाया जा सकता है और इसका इस्तेमाल ई-कॉमर्स लेनदेन के लिए किया जा सकता है| इसके अलावा इस वर्चुअल कार्ड का इस्तेमाल ऐसी ऑनलाइन दुकानों पर किया जा सकता है जो वीजा कार्ड स्वीकार करते हैं|
SBI की वेबसाइट के मुताबिक वर्चुअल कार्ड की वैलि़डिटी अड़तालीस घंटे या लेनदेन होने तक होती है | वर्चुअल कार्ड मोबाइल नंबर पर आये हुए ओटीपी के जरिए वैलि़डेशन के बाद ही बनाया जा सकता है| आप किसी भी राशि का वर्चुअल कार्ड तुरंत अपने फ़ोन से बना सकते हैं |
SBI वर्चुअल कार्ड बनाये सिर्फ दो मिनट में(SBI virtual card Generate kare in 2 minute)HINDI
अब ये विचार ये उठता है कि SBI Virtual Cards के फायदे क्या हैं :
1. SBI वर्चुअल कार्ड के इस्तेमाल से हमारे एटीएम कार्ड एवं अकाउंट से संबधित जानकारी दूसरे व्यक्ति तक नहीं पहुंचते हैं| ऐसे में आप आपकी जानकारियां धोखाधड़ी करने वालों से बच जाते हैं|
2 .नेट बैंकिंग के इस्तेमाल से SBI का कोई भी ग्राहक आसानी से वर्चुअल कार्ड बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं|
3. आप न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम 50 हजार रुपये का वर्चुअल कार्ड क्रिएट कर सकते हैं|
4. वीजा कार्ड एक्सेप्ट करने वाले किसी भी मर्चेंट से खरीदारी और कोई भुगतान करने के लिए आप वर्चुअल कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं|
5. इस पर्किर्या में एक बार में एक ही ट्रांजैक्शन हो सकता है|
6. खरीददारी करने और भुगतान करने के बाद ही रूपया आपके अकाउंट से काटा जाता है|
SBI वर्चुअल कार्ड बनाये सिर्फ दो मिनट में(SBI virtual card Generate kare in 2 minute)HINDI
SBI Virtual Card बनाने का तरीका
1. एसबीआई के ऑनलाइन बैंकिंग पर अपनी आई डी लॉगिन करें|
2. ई-कार्ड के बटन पर क्लिक करना होगा |
3. Generateवर्चुअल कार्ड पर क्लिक करना होगा |
4. आप उस अकाउंट को सेलेक्ट करिए, जिससे हमें पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं|
5. इसके अलावा अब आपको अमाउंट भी भरना होगा|
6. इसके बाद शर्तों को एग्री करते हुए टिक करें और 'Generate' पर क्लिक कीजिए|
7. इसके बाद हमें कार्डहोल्डर का नाम, डेबिट कार्ड और अकाउंट नंबर तथा वर्चुअल कार्ड की लिमिट तय करनी होगी|
8. इसके बाद एसबीआई आपको ओटीपी भेजेगा|
9. इसके बाद आप ओटीपी डालकर कंफर्म बटन पर क्लिक कीजिए |
10. इसके बाद वर्चुअल कार्ड जेनरेट हो जाएगा| अब आप इसका इस्तेमाल ई-कॉमर्स से जुड़े लेनदेन के लिए कर सकते हैं|
Comments
Post a Comment