SBI वर्चुअल कार्ड बनाये सिर्फ दो मिनट में(SBI virtual card Generate kare in 2 minute)HINDI

SBI वर्चुअल कार्ड बनाये सिर्फ दो मिनट में(SBI virtual card Generate kare in 2 minute)HINDI

                     SBI  बैंक अपने ग्राहकों को वर्चुअल कार्ड क्रिएट करने  की सुविधा उपलब्ध कराता है|  यह एक तरह का डेबिट कार्ड होता है जो कि कुछ समय के लिए लेन देन करने लिए टेम्परेरी रूप में ग्राहक द्वारा बनाया जाता है|  भारतीय स्टेट बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के इस्तेमाल के जरिए वर्चुअल कार्ड को बनाया जा सकता है और इसका इस्तेमाल ई-कॉमर्स लेनदेन के लिए किया जा सकता है|  इसके अलावा इस वर्चुअल कार्ड का इस्तेमाल ऐसी ऑनलाइन दुकानों पर किया जा सकता है जो वीजा कार्ड स्वीकार  करते हैं| 


         SBI की वेबसाइट के मुताबिक वर्चुअल कार्ड की वैलि़डिटी अड़तालीस घंटे या लेनदेन होने तक होती है | वर्चुअल कार्ड मोबाइल नंबर पर  आये हुए ओटीपी के जरिए वैलि़डेशन के बाद ही बनाया जा सकता है| आप किसी भी राशि का वर्चुअल कार्ड तुरंत अपने फ़ोन से बना सकते हैं |



SBI वर्चुअल कार्ड बनाये सिर्फ दो मिनट में(SBI virtual card Generate kare in 2 minute)HINDI

अब ये विचार ये उठता है कि SBI Virtual Cards के फायदे क्या हैं : 

1. SBI वर्चुअल कार्ड के इस्तेमाल से हमारे एटीएम कार्ड एवं अकाउंट से संबधित जानकारी दूसरे व्यक्ति तक नहीं पहुंचते हैं| ऐसे में  आप आपकी जानकारियां धोखाधड़ी करने वालों से बच जाते हैं| 

2 .नेट बैंकिंग के इस्तेमाल से SBI का कोई भी ग्राहक आसानी से वर्चुअल कार्ड बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं| 


3. आप न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम 50 हजार रुपये का वर्चुअल कार्ड क्रिएट कर सकते हैं| 

4. वीजा कार्ड एक्सेप्ट करने वाले किसी भी मर्चेंट से खरीदारी और कोई भुगतान करने के लिए आप वर्चुअल कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं|

5. इस पर्किर्या में एक बार में एक ही ट्रांजैक्शन हो सकता है| 

6. खरीददारी करने और भुगतान करने के बाद ही रूपया आपके अकाउंट से काटा जाता  है| 



SBI वर्चुअल कार्ड बनाये सिर्फ दो मिनट में(SBI virtual card Generate kare in 2 minute)HINDI

 SBI Virtual Card बनाने का तरीका 

1. एसबीआई के ऑनलाइन बैंकिंग पर अपनी आई डी  लॉगिन करें| 


2. ई-कार्ड के बटन पर क्लिक करना होगा | 


3. Generateवर्चुअल कार्ड पर क्लिक करना होगा |


4. आप उस अकाउंट को सेलेक्ट करिए, जिससे हमें पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं| 


5. इसके अलावा  अब आपको अमाउंट भी भरना  होगा| 


6. इसके बाद शर्तों  को एग्री करते हुए टिक करें और  'Generate' पर क्लिक कीजिए| 


7. इसके बाद हमें कार्डहोल्डर का नाम, डेबिट कार्ड और अकाउंट नंबर तथा वर्चुअल कार्ड की लिमिट तय करनी होगी| 


8. इसके बाद एसबीआई आपको  ओटीपी भेजेगा| 


9. इसके बाद आप ओटीपी डालकर कंफर्म बटन पर क्लिक कीजिए | 


10. इसके बाद वर्चुअल कार्ड जेनरेट हो जाएगा|  अब आप इसका इस्तेमाल ई-कॉमर्स से जुड़े लेनदेन के लिए कर सकते हैं| 

Comments

Popular posts from this blog

How to apply for Kisan Credit Card

How to earn money from share market ट्रेडिंग से पैसा कैसे कमाए(stock market)

अपना मोबाइल नेटवर्क बदली करवाना