pm kisan samman yojna:The beneficiaries of Kisan Samman Yojana will directly benefit
pm kisan samman yojna:The beneficiaries of Kisan Samman Yojana will directly benefit-किसान सम्मान योजना के लभार्थियों को होगा सीधा फायदा
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि ‘किसान सम्मान निधि स्कीम के’ लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) दिए जाएं, ताकि किसान बैंकों से आसानी से लोन ले सकें. वे साहूकारों के जाल में फंसकर जान न दें. इसके जरिए 3 लाख रुपये तक का कर्ज खेती के लिए लिया जा सकता है|
pm kisan samman yojna:The beneficiaries of Kisan Samman Yojana will directly benefit
मोदी सरकार देश भर के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) देने के लिए महा अभियान चलाएगी. इसके तहत 29 फरवरी को यूपी के चित्रकूट में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री खुद अन्नदाताओं को किसान योजनाओं का लाभ एवं केसीसी देंगे. इसी दिन एक साथ देश भर की 20 हजार बैंक शाखाओं में किसानों को केसीसी जारी किए जाएंगे|
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि ‘किसान सम्मान निधि स्कीम के’ लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) दिए जाएं, ताकि किसान बैंकों से आसानी से लोन ले सकें. वे साहूकारों के जाल में फंसकर जान न दें. इसके जरिए 3 लाख रुपये तक का कर्ज खेती के लिए लिया जा सकता है. ये कर्ज 4 प्रतिशत की दर से मिलता है|
सरकार ने पशुपालन एवं मत्स्य पालन सेक्टरों को भी केसीसी योजना के दायरे में ला दिया है. तोमर ने बताया कि 10 हजार नए किसान उत्पादक संगठनों (FPO) का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है और कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक एफपीओ को सरकार से 15 लाख रुपये की सहायता मिलेगी|
किसानों की सबसे ज्यादा मौत कर्ज के बोझ तले दबकर होती है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से संसद में एनएसएसओ के हवाले से पेश की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के हर किसान पर औसतन 47 हजार रुपये का कर्ज है. जबकि हर किसान पर औसतन 12,130 रुपये का कर्ज साहूकारों का है|
इस समय देश में 6.67 करोड़ एक्टिव किसान क्रेडिट कार्ड हैं. पीएम-किसान सम्मान निधि के लगभग 3 करोड़ लाभार्थी हैं जिनके पास केसीसी नहीं है. चूंकि बैंकों के पास पहले से ही PM-KISAN लाभार्थियों की अधिकांश जानकारी मौजूद है इसलिए बैंकों को किसानों के लिए केसीसी जारी करने में दिक्कत नहीं आएगी|
Comments
Post a Comment