How To Apply New Ration Card नया राशन कार्ड कैसे बनवायें (हिंदी)

 How To Apply New Ration Card

 How To Apply New Ration Card नया राशन कार्ड कैसे बनवायें (हिंदी)

आज  के इस दौर में पुरे देश मे Online work को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है और  ज्यादातर लगभग सभी राज्य जहा सारा काम Online होता है| यदि राशन कार्ड कि बात करे तो आपको इसके लिये  Online आवेदन करना होता है| जिसके बाद आपका राशन कार्ड बनकर आएगा|  Online आवेदन करने के लिये आपको कुछ दस्तावेज कि आवश्यकता होगी
नया राशन कार्ड कैसे बनाये  How Make New Ration Card
अगर आप अपना राशन कार्ड अलग बनवाना चहते है तो 
नया राशन कार्ड दो तरह से बनता है एक तो आप अपने परिवार से अलग होते है तब एक आपका राशन कार्ड का डाटा online नही तो आप नया Online राशन कार्ड बना सकते है अगर आपका पहले से कोइ पुराना राशन कार्ड है ओर आप अपना अलग से नया  राशन कार्ड बनाना चाहते है तो आपको पुराने वाले  राशन कार्ड के जरिये  नया राशन कार्ड बना सकते है ओर अगर आप अपने परिवार से अलग नया राशन कार्ड बनाना चाहते है तो आपको सबसे पहले जिस राशन कार्ड मे नाम है उस राशन कार्ड डसे नाम डिलिट करवाना होगा उसके बाद आप नया राशन कार्ड बनवा सकते हैं |
दोस्तों ये थी कुछ उपयोगी जानकारी हम सबके लिए जो मैंने आपसे शेयर की यदि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगे  और पसंद आये तो लाइक और शेयर करे मेरे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें|  धन्यवाद

Ration Card Delete member राशन कार्ड से सद्स्य डिलिट कैसे करवाया जाये 

Ration Card मे से किसी सद्स्य का नाम हटवाने व जुडवाने के लिय आपको एक आवेदन करना होता है जिसका आवेदन पहले offline करने के बाद किसी साइबर कैफ़े ईमित्र या कॉमन सर्विस सेण्टर से online किया जाता है| 
राशन कार्ड का फ़ोर्म जिस व्यक्ति का नाम जोड़ना या हटवाना हो विवरण भरकर आपको  ग्राम प्रधान और ग्रामसेवक से verify कराना होता है इसके बाद  CSC सेंटर या Emitra पर Online करवाना होता है| 
शादी के बाद महिला का नाम अपने राशन कार्ड मे कैसे जुडवायें 

Ration Card मे महिला का नाम जुडवाने के लिय सबसे पहले महिला के पिहर के राशन कार्ड से नाम कट्वाना होता है जब पिहर से महिला का नाम राशन कार्ड से कटता है तो वहा से एक NOC(समर्पण प्रमाण पत्र ) मिलती है जो महिला के पिहर पक्ष के BDO  द्वारा जारी होती है| इसे राशनकार्ड आवेदन के साथ सलग्न करना होता है |

NOC मिलने के बाद आप किसी भी नजदिकी E-mitra या CSC सेंटर पर महिला का कार्ड व NOC से अपने राशन कार्ड मे नाम जूडवा सकते है|
यदि किसी नए जन्मे बच्चे का नाम जुड़वाना हो तो राशन कार्ड का फ़ोर्म  भरकर आपको  ग्राम प्रधान और ग्रामसेवक से verify कराना होता है| इस आवेदन फॉर्म के साथ राशनकार्ड की प्रति और बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लगाना होता है |  इसके बाद  CSC सेंटर या Emitra पर Online करवाना होता है| 

Comments

Popular posts from this blog

How to apply for Kisan Credit Card

How to earn money from share market ट्रेडिंग से पैसा कैसे कमाए(stock market)

अपना मोबाइल नेटवर्क बदली करवाना