अपना मोबाइल नेटवर्क बदली करवाना
हैल्लो दोस्तों जयहिंद
इस संचार युग में व्यक्ति बहुत आगे जा चूका है और डिजिटल हो गया है |आज के समय में हर व्यक्ति के पास मोबाइल फ़ोन मिल जाता है | वो कोई सा भी हो सकता है कोई साधारण फोन रखता है कोई स्मार्ट फ़ोन लेकिन हमारे पास फ़ोन होने से हमारा काम नही चलता है | उसे काम करवाने के लिए हमे उसमें किसी कंपनी का सिम डालना पड़ता हैं |
जब कोई सिम लेने जाता है तो बाजार में बहुत सारी टेलिकॉम कंपनियां मिल जाती है | जो अपने ग्रहको को अपनी तरफ खींचने के लिए कोई न कोई ऑफर निकालतीं रहती है | किसी कंपनी में आपको इंटरनेट का ऑफर अच्छा मिलता है तो किसी मे बात करने लिए अच्छा ऑफर मिलता है,किसी मे रोमिंग के दौरान कालिंग फ्री मिलती है, तो किसी में हमें सब कुछ अच्छा ऑफर मिलता है |
अब सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि हम दुसरे नेटवर्क में जाना चाहते है पर हमें कोई नया नंबर नही चाहते बल्कि हम चाहते है कि जो नंबर हम पहले से इस्तेमाल कर रहे है वही नंबर हमे उस नेटवर्क में मिल जाये जिसमे हम जाना चाहते हैं | तो उसके लिए हमे अपना अपना नंबर को पोर्ट इन करना पड़ता है|
जिसकी मदद से हम बिना अपना नंबर बदले ही दूसरे कंपनी के नेटवर्क में जा सकते है | और उसमें मिलने वाले फायदे का आनंद ले सकते है तो दोस्तो आज की इस लेख में हम आपको बतायगे किसी तरह से आप अपना फ़ोन नंबर का नेटवर्क बदली कर सकते है और जानेंगे इसके लिए हमे क्या करना पड़ता है और क्या इसकी प्रकिर्या होती है |
Mobile number port या MNP कैसे करवाते है :-
1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन से एक मैसेज करना होता है | उसके लिए अपने फ़ोन के message Box में जाये और new message create पर क्लिक करे |
2. New message create में आने के बाद आपको अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में PORT लिखकर अपना मोबाइल नंबर mobile number लिखे | और इसे 1900 पर भेज दो उदहारण के लिए कि अगर आपका mobile number 1234567801 है तो आपको लिखना है PORT 1234567801 और 1900 पर भेज देना है |
3. जैसे ही आपका ये message भेजते है कुछ देर बाद 1901 number से एक message आता है जिसमे आपको अपने नंबर के साथ UPC code मिलता है | जिसकी वैध्यता 15 दिन की होती है | यानी आप 15 दिन में कभी भी अपने फ़ोन फ़ोन नंबर का नेटवर्क बदली करा सकते है जिसमे आपको UPC code की जरुरत पड़ती है |
4. अब आपको जिस भी company में number port करना है जैसे airtel, jio, idea etc के नजदीक के store पर अपने जरूरी document जैसे aadhar card, UPC code आदि लेकर जाये और अपने number की port प्रकिया को करवाएं |
5. अब आपको दूकानदार द्वारा एक नया sim card दिया जायेगा | जोकि आपका वही number होगा जिसे अपने फ़ोन से number port का message भेज था | मतलब आपका पहले वाला number ही होगा | और इसके साथ ही आपके नंबर पर message आएगा जिसमे लिखा होगा की number port में 7-10 दिन का समय लगेगा |
6. Number port होने में वैसे तो 6-7 दिन का ही समय लगता है लेकिन आजकल ये ३-४ दिन में हो जाता है और आपका number port हो जाता है | उसके बाद जब आपका पहले वाला sim card काम करना बंद कर देता है | तब आपको जो नया sim card मिला था उसे फ़ोन में डालकर वेरिफिकेशन करा लेना है | वेरिफिकेशन के बाद इस नंबर पर रिटेलर से पहला रिचार्ज करवा लेना है और अब आपका number port हो चुका होगा |
Comments
Post a Comment