PM-Kisan Yojana
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEibArsl_O3gdHfLmK2CQiCcc_Ig4rwTncvAyHC9ZZIM41EcNOU1F5KCVBPeXS5LzqSn2_25Qxb6nraiO_mFX4TOje36raWssg72QuSpZ2qpBjmHddR3TuXv5YwuQGMTl_7rf0H2REU60Qn0/s320/Untitled-1+copy.jpg)
किसानों को अप्रैल में नहीं मिलेगा PM-Kisan Yojana का लाभ कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सम्पूर्ण देश को 21 दिनों के लिए जनता के हित को देखते हुए लॉकडाउन कर दिया गया है| इसी लॉकडाउन की परिस्थ्तियों को देखते हुए 28 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विशेष आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान किया है | वित्त मंत्री ने बताया कि देश में कोई भी गरीब खाने की समस्या से नहीं जूझने पाएगा | आर्थिक राहत पैकेज के माध्यम से 80 करोड़ लाभार्थियों को अगले तीन महीने तक पांच किलो गेहूं-चावल बिलकुल फ्री सर्कार द्वारा दिया जाएगा | यह राशन सामग्री पहले मिल रहे पीडीएस से मिलने वाले लाभ से अलग होगी | इसके लिए लाभार्थियों को एक भी पैसा देना नहीं पड़ेगा| वित्त मंत्री ने अपने इसी राहत पैकेज में किसानों के लिए भी आर्थिक राहत देने के लिए पैकेज की घोषणा की| वित्त मंत्री ने कहा कि देश के एक सौ तीस करोड़ लोगों के पेट भरने के लिए किसान साल भर मेहनत करते हैं | इसलिए प्रधानम...